पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने कोलकाता के ईडन गाडर्न्स में मंगलवार को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 105 गेंदें शेष रहते सात विकेट से पटखनी दे डाली। वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 31वें मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच के बाद फखर जमान की जमकर तारीफ की, जिन्हें इमाम-उल-हक को ड्रॉप करके शामिल किया गया था।
फखर जमान ने मिले मौके को दोनों हाथों से भुनाया और केवल 74 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के की मदद से 81 रन बनाए। जमान ने अब्दुल्लाह शफीक (68) के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की शतकीय साझेदारी भी की थी।
बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, 'हमने तीनों विभागों में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसके लिए सभी लड़कों को श्रेय जाता है। हम जानते थे कि अगर फखर जमान क्रीज पर जम गए तो फिर मैच का हाल कुछ और होगा और ऐसा हुआ भी। उन्होने अपना स्वाभाविक खेल खेला। उन्हें ऐसे खेलता देखकर अच्छा लगा।'
पाकिस्तान के कप्तान ने साथ ही कहा, 'हम अपने अगले दोनों मैच जीतने की कोशिश करेंगे। हम देखेंगे कि कहां खड़े हैं। हमने शुरुआत अच्छी की। शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की। 15-20 ओवर के बाद बांग्लादेश ने एक साझेदारी की थी, लेकिन हमारे प्रमुख गेंदबाजों ने विकेट ले लिए। हमने बीच के ओवरों में विकेट लिए। फैंस का शुक्रिया, जिन्होंने हमारा समर्थन किया।'
बता दें कि पाकिस्तान की यह सात मैचों में तीसरी जीत रही और इसी के साथ वो वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई है। उसके 7 मैचों में दो अंक हैं। वो प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।