पाकिस्तान के कोच ने मीरपुर की पिच पर साधा निशाना, इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बताया अयोग्य

Neeraj
New Zealand v India - First Test: Day 3 - Source: Getty
New Zealand v India - First Test: Day 3 - Source: Getty

Mike Hesson slams Mirpur pitch: पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने मीरपुर की पिच को धीमा और नीचा बताया है। उनका कहना है कि पिच अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं थी। हेसन का मानना है कि मेहमान टीम को इस तरह की पिच देना सही नहीं है। रविवार को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।

Ad

पूरी पाकिस्तानी टीम मात्र 110 रन ढ़ेर हो गई जो टी20 में उनका अब तक का सबसे कम स्कोर था। बांग्लादेश इस मैच को सात विकेट से जीता। मैच के बाद गुस्से में तमतमाए हेसन ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा,

मुझे लगता है कि पिच किसी के लिए भी आदर्श नहीं है। टीमें एशिया कप या T20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने की कोशिश कर रही हैं। यह स्वीकार्य नहीं है। बल्लेबाज़ी में हमने जो कुछ फैसले लिए, उनके लिए यह कोई बहाना नहीं हो सकता। लेकिन यह पिच अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर खरी नहीं उतरती।
Ad

पिच अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं है

हेसन का मानना है कि इस तरह की पिचें बांग्लादेश को भी विदेशी दौरों की कठिन चुनौतियों के लिए तैयार करने में मददगार साबित नहीं होगी। अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

अच्छे क्रिकेट खिलाड़ियों को और अच्छा करने के लिए अच्छी विकेट्स की ज़रूरत होती हैं। ईमानदारी से कहूं तो बीपीएल (BPL) के दौरान कुछ अच्छी पिचें देखने को मिली थीं। लेकिन जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली जा रही है तब यह पिच उस स्तर की नहीं है।
मुझे नहीं लगता कि ऐसी पिचें बांग्लादेश की उस समय मदद करेंगी जब वे विदेशों में खेलेंगे। साथ ही, ऐसे हालात में पहले बल्लेबाज़ी करना भी काफी चुनौतीपूर्ण होता है। जब आपको यह स्पष्ट न हो कि 100, 130 या 150 रन का स्कोर भी पर्याप्त होगा या नहीं, तब फैसला लेना मुश्किल हो जाता है।
मुझे नहीं लगता कि यह पिच किसी के लिए भी फायदेमंद है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप प्रदर्शन से समझौता करें। किसी भी तरह की पिच पर बेहतर खेल दिखाना ज़रूरी है। हम इसे एक टीम के तौर पर देखेंगे और विश्लेषण करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications