पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में हो सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बारे में विचार कर रहा है। हालांकि इसको लेकर अंतिम फैसला कोविड-19 बॉडी ही लेगी।
मार्च में 14 मैचों के बाद कोरोना वायरस की वजह से पीएसएल को स्थगित कर दिया गया था। छह प्लेयर्स समेत कुल मिलाकर 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इसी वजह से पीएसएल को रोक दिया गया था।
गवर्निंग बॉडी ने पिछले महीने कहा था कि पीएसएल की दोबारा शुरुआत 1 जून से होगी और बचे हुए 20 मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में होंगे और फाइनल मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी का बयान, टी20 लीग्स में नई चीजें सीखना पैसों से ज्यादा अहमियत रखता है
कराची में अनुमति नहीं मिलने पर यूएई में हो सकता है पीएसएल का आयोजन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा "अब नेशनल कमांड और ऑपरेशन सेंटर इस बारे में फैसला लेगा। अगर ये फैसला लिया जाता है कि पीएसएल का दोबारा आयोजन होगा तो कराची को बायो-बबल किया जाएगा और सारे मुकाबले वहीं खेले जाएंगे। अगर पीसीबी को कराची में मैचों के आयोजन की अनुमति नहीं मिलती है तो फिर हम सभी फ्रेंचाइज से सलाह-मशविरा करके इसका आयोजन यूएई में कराने की कोशिश करेंगे।"
इससे पहले ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने खबर छापी थी कि सभी छह फ्रेंचाइज ने पीएसएल का आयोजन यूएई में कराने की मांग की है।
आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का आयोजन भी यूएई में ही कराया गया था और ये काफी सफल रहा था। इस साल आईपीएल का आयोजन भारत में कराने का फैसला लिया गया लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से 29 मैचों के बाद इसे स्थगित करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर को किया गया किडनैप, बाद में छोड़ा गया