Babar, Rizwan and Shaheen denied NOCs to play in Global T20 Canada: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट को नकार दिया है और इन तीनों खिलाड़ियों को ग्लोबल टी20 कनाडा में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया है कि क्यों इन तीनों खिलाड़ियों को ग्लोबल टी20 लीग में खेलने नहीं दिया जा रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया ऑफिसियल स्टेटमेंट
पीसीबी को इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा बाकी प्लेयर्स के लिए भी एनओसी की गुजारिश आई है, जिसपर बोर्ड ने अपना पक्ष रखा और कहा कि बाबर, 'रिजवान, शाहीन और अन्य कई खिलाड़ियों के एनओसी की रिक्वेस्ट हमारे पास आईं है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल जिसमें 9 टेस्ट, 14 वनडे और 9 टी20 मैचों को ध्यान में रखते हुए, इन तीनों खिलाड़ियों से सलाह लेते हुए और राष्ट्रीय चयनसमिति से बातचीत करते हुए हम यह आग्रह स्वीकार नहीं कर रहे हैं। ये तीनों खिलाड़ी हमारे ऑल फॉर्मेट प्लेयर्स हैं और आगामी 8 महीनों में राष्ट्रीय टीम को इनकी जरूरत है। इसलिए तीनों के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।'
बोर्ड ने आगे बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों को फिलहाल रेस्ट देना ही पाकिस्तान टीम के लिए बेहतर है क्योंकि जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने आये तो उनकी मानसिक और फिजिकल फिटनेस बेहतरीन रहे। इससे पहले द हंड्रेड में नसीम शाह को भी इसी कारण नहीं खेलने दिया था। इसी दौरान बोर्ड ने आसिफ अली, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद नवाज को टूर्नामेंट खेलने की परमिशन दे दी है, क्योंकि ये चारों ही खिलाड़ी वाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं जबकि इफ्तिकार और नवाज के पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी मौजूद हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले 8 महीने में 9 टेस्ट मैच खेलने है, जिसमें 3 मैच इंग्लैंड के खिलाफ है तो 2-2 मैच की सीरीज बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान 15 वनडे मुकाबलों में भी हिस्सा लेगी और 9 टी20 मैच भी टीम के खेले जायेंगे।