Pakistan Team Captaincy Concern : पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों उथल-पुथल का दौर जारी है। पहले टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और अब बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा भी दे दिया है। बाबर आजम के अचानक कप्तानी से इस्तीफे के बाद पाकिस्तान टीम के सामने नया संकट आ गया है। अब सवाल यह है कि किसे टीम का अगला कप्तान नियुक्त किया जाए।
पिछले एक साल से बाबर आजम और पाकिस्तान टीम के कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है। इसकी शुरुआत एशिया कप से होती है, जब पाकिस्तानी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी और उन्हें भारत के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान को भारत में हुए वर्ल्ड कप के दौरान हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। फिर शाहीन अफरीदी को टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाकर बाबर आजम को एक बार फिर कप्तान बना दिया गया था। लेकिन बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान एक बार फिर बुरी तरह हार गई।
मोहम्मद रिजवान के वर्कलोड को लेकर मैनेजमेंट चिंतित - सोर्स
बाबर आजम के इस्तीफे के बाद खबर आई कि मोहम्मद रिजवान अगले कप्तान हो सकते हैं लेकिन उनको लेकर भी थोड़ी दुविधा की स्थिति है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने कहा,
चीजें उतनी सिंपल नहीं हैं, क्योंकि पाकिस्तान टीम का इंटरनेशनल कैलेंडर काफी व्यस्त है। रिजवान के ऊपर जितना वर्कलोड है, उससे रेड बॉल के कोच जेसन गेलेस्पी, व्हाइट बॉल के कोच गैरी कर्स्टन, पीसीबी और सेलेक्टर्स चिंतित हैं। गैरी कर्स्टन और सेलेक्टर्स इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि मोहम्मद रिजवान तीनों फॉर्मेट में खेलने के अलावा कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं या नहीं। क्योंकि इससे उनके ऊपर वर्कलोड काफी बढ़ जाएगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तान बोर्ड ने अभी तक टीम के नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। अब देखने वाली बात होगी कि बाबर आजम के बाद किसे कमान सौंपी जाती हैष।