पाकिस्तान में आखिर क्यों नहीं टिक रहा कोई कोच और कप्तान? पिछले तीन साल में हुए इतने बदलाव

बाबर आजम के बाद गैरी कर्स्टन ने भी दिया इस्तीफा
बाबर आजम के बाद गैरी कर्स्टन ने भी दिया इस्तीफा

Pakistan Cricket Team Coach And Captain Changes Last 3 Years : पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। मोहम्मद रिजवान को जैसे ही पीसीबी ने वनडे और टी20 का कप्तान नियुक्त किया, उसके एक दिन बाद ही लिमिटेड ओवर्स के कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गैरी कर्स्टन को कोच बने हुए ज्यादा दिन नहीं हुए थे लेकिन उन्होंने अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। इसके बाद यही सवाल उठने लगा है कि आखिर पाकिस्तान टीम में कोई टिकता क्यों नहीं है।

गैरी कर्स्टन की अगर बात करें तो अप्रैल में ही उन्होंने पाकिस्तान टीम को ज्वॉइन किया था। उनकी कोचिंग में ही पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला था। हालांकि इस दौरान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। अब गैरी कर्स्टन ने छह महीने के अंदर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम के कोच जेसन गेलेस्पी को ही हेड कोच बना दिया है।

पाकिस्तान की कोचिंग और कप्तानी में लगातार हुए बदलाव

पाकिस्तान टीम के अगर पिछले तीन साल के इतिहास को देखा जाए तो कोई भी कोच या कप्तान लंबे समय तक टिक नहीं पाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में पिछले तीन साल में 8 कोच, 28 चयनकर्ता और 4 कप्तान बदले हैं। इसके अलावा पीसीबी चेयरमैन के पद पर भी लगातार बदलाव हुए हैं। रमीज राजा, एहसान मनी, नजम सेठी, जका अशरफ और अब मोहसिन नकवी पीसीबी के चेयरमैन बने हैं। जबकि कोच की अगर बात करें तो इस दौरान वकार यूनिस, मोहम्मद हफीज, यूनिस खान, मिकी आर्थर, मोर्ने मोर्कल और गैरी कर्स्टन जैसे कोच रहे हैं। हालांकि इनमें से कोई भी लंबे समय तक टिक नहीं पाया।

कप्तानी की अगर बात करें तो बाबर आजम ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक बार फिर बाबर को कप्तान बना दिया गया। टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद बाबर आजम ने दोबारा कप्तानी छोड़ दी और अब मोहम्मद रिजवान को नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान में इतने बदलाव के पीछे वजह यह है कि बोर्ड, खिलाड़ियों और कोच का आपस में तालमेल ही नहीं रहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications