मोहम्मद रिजवान की कितनी है इनकम? कर लेते हैं मोटी कमाई; PCB से भी मिलता है अच्छा पैसा

मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान (photo credit: instagram/mrizwanpak, graynics)

Mohammad Rizwan Net Worth: मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं। रिजवान ने 2015 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। फिलहाल वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। दुनियाभर में रिजवान के काफी फैंस हैं। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर की लव लाइफ उनकी लग्जरी लाइफ के बारें में जानने के लिए उत्साहित रहते हैं। लव लाइफ के बारें में तो आप जानते ही होंगे लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको इस पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।

मोहम्मद रिजवान की नेटवर्थ

मोहम्मद रिजवान दुनिया के सबसे धनी क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं। रिजवान पर सिर्फ पीसीबी से ही पैसों की बारिश नहीं होती बल्कि उनकी कमाई के कई अन्य सोर्स भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजवान की मौजूदा नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए हैं। वह बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। क्रिकेट के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी- खासी कमाई कर लेते हैं। आपको बता दें कि पीसीबी रिजवान को प्रति माह 4.5 मिलियन पीकेआर वार्षिक अनुबंध के तहत देता है। रिजवान पाकिस्तान के ग्रेड ए के खिलाड़ी हैं। वहीं उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो लगभग सभी फॉर्मेट में रिजवान का प्रदर्शन अच्छा रहता है। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपनी खास जगह बनाई है और उन्हें पाकिस्तान की बल्लेबाजी की अहम कड़ी माना जाता है।

सोशल मीडिया फॉलोअर्स के मामले में भी रिजवान आगे

मोहम्मद रिजवान दुनिया के सबसे बड़े, मशहूर और अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं लेकिन अगर बात करें सोशल वर्थ की तो रिजवान इसमें भी काफी आगे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। फैंस भी उनकी पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं। रिजवान अपने अकाउंट पर अलग-अलग तरह का कंटेंट शेयर करते रहते हैं। कभी वह खुद की तस्वीर या वीडियो शेयर करते हैं तो कभी किसी अन्य खिलाड़ी की सराहना करने के लिए उसकी तस्वीर या वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम के लिए भी खास पोस्ट किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now