4 टेस्ट मैच जब पाकिस्तान को पारी डिक्लेयर करने के बाद करना पड़ा हार का सामना

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा (Photo Credit: X@LoyalSachinFan)
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा (Photo Credit: X@LoyalSachinFan)

4 Test matches Pakistan defeats after declaring innings: एक समय हुआ करता था, जब पाकिस्तान की गिनती टेस्ट क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में होती थी। लेकिन वर्तमान में पाकिस्तान टीम की हालत काफी खराब हो चुकी है। ये टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर भी टेस्ट मैच जीतने में सफल नहीं हो पा रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। शान मसूद का मैच में पहली पारी को घोषित करने का फैसला टीम की हार की सबसे बड़ी वजह बना। ये पहला मौका नहीं है, जब टेस्ट में पाकिस्तान को पारी घोषित करने के बाद हार का मुंह देखना पड़ा है। इस आर्टिकल में हम उन 4 टेस्ट मैचों का जिक्र करेंगे, जिसमें पाकिस्तान को पारी घोषित करने के बाद हार मिली।

4. बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी (2024)

बांग्लादेश की टीम इस समय दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया गया, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी 448/6 पर घोषित कर दी थी। इसके बाद बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करते हुए 565 रन बनाए थे और 117 रन की लीड हासिल की थी।

पाकिस्तानी अपनी दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर हो गई थी और बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 30 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने बिना कोई विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया था और मैच 10 विकेट से जीत लिया।

3. बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (2016)

Australia v Pakistan - Men's 3rd Test: Day 4 - Source: Getty
Australia v Pakistan - Men's 3rd Test: Day 4 - Source: Getty

2016 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 443/9 पर घोषित कर दी थी। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की और 8 विकेट खोकर 624 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन की बढ़त हासिल की थी। पाक टीम अपनी दूसरी पारी में 163 रन पर सिमट गई थी और कंगारुओं ने मैच को एक पारी व 18 रन से जीता था।

2. बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (1972)

1972 में जब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तभी दोनों टीमों के सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन मेलबर्न में हुआ था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 441/5 पर घोषित की थी। जवाब में पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 574 रन बनाते हुए 133 रन की लीड हासिल की थी।

इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 425 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 293 रन का लक्ष्य मिला था। दूसरी में पाकिस्तान टीम 200 रन पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 92 रन से मैच जीता था।

1. बनाम इंग्लैंड, लाहौर (1961)

1961 में लाहौर में खेले गए टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387/9 पर पारी घोषित कर दी थी। जवाबी पारी में इंग्लैंड की टीम 380 रन पर सिमट गई थी। पाकिस्तान ने फिर अपनी दूसरी पारी में 200 रन बनाए और इंग्लिश टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में 209 रन का टारगेट मिला था, जिसे उनसे पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications