'संडे कैसा रहा पड़ोसियों'- बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर भारतीय फैंस ने जमकर लिए मजे

Neeraj
Photo Credit: X@AkshatOM10 snapshots
Photo Credit: X@AkshatOM10 snapshots

Fans Reactions on Pakistan Lost Against Bangladesh: रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान (PAK vs BAN) के खिलाफ 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश की ये पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है। अपनी घरेलू सरजमीं पर पकिस्तान का शर्मनाक रिकॉर्ड जारी है। पिछले 9 टेस्ट मैचों में वह एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाई।

इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448/6 पर घोषित कर दी थी। जवाबी पारी में बांग्लादेश ने 565 रन बनाते हुए 117 रन की लीड हासिल की थी। इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पूरी टीम 146 रन पर ढेर हो गई थी।

बांग्लादेश को जीत के लिए दूसरी पारी में सिर्फ 30 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया और 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं, इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की हार को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

(लेकिन पाकिस्तान के पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। शाहीन और नसीम बुमराह से बेहतर हैं।)

(जो लोग हमेशा बाबर की तुलना कोहली से करते हैं, उनके लिए मैं दुखी हूं। बेवकूफ लोग बाबर भारत के किसी भी खिलाड़ी के सामने कुछ भी नहीं है।)

(हम प्रशंसकों ने पाकिस्तानी टीम को क्रिकेट खेलते देखने के लिए इतने लंबे समय तक इंतजार किया है लेकिन अंत में हमें इस यातना का सामना करना पड़ता है।)

(पाकिस्तान ने रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पारी घोषित करने के बाद टेस्ट मैच गंवा दिया।)

(बांग्लादेश ने रावलपिंडी में टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश इस जीत का हकदार था।)

(क्रिकेट प्रशंसक इतिहास में पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश से टेस्ट मैच हारते हुए देखने के बाद:)

(कहते हैं घायल शेर ज्यादा खतरनाक होता है, आज देख भी लिया।)

(पाकिस्तान में आज टीवी के लिए 2 मिनट का मौन।)

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now