Pakistan Shameless Defeat vs Bangladesh : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस वक्त कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था और अब टेस्ट मैचों में भी उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले की दूसरी पारी में पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और बांग्लादेश ने उनके ही घर में उन्हें बुरी तरह रौंद दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान के नाम कई सारे शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं।
पाकिस्तान की टीम अपने होम ग्राउंड में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी और उन्होंने कोई स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खिलाया था। हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने स्पिनर्स के दम पर ही पाकिस्तान को धूल चटा दी। पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन पर सिमट गई और बांग्लादेश ने आसानी से 30 रन के टार्गेट को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक आंकड़ा
पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। पाकिस्तान ने पिछले 1294 दिन से अपने होम ग्राउंड में एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीता है। इस मामले में पहले नंबर पर जिम्बाब्वे की टीम है। उन्होंने 4002 दिन से अपने होम ग्राउंड में टेस्ट मुकाबला नहीं जीता है। अब जिम्बाब्वे के बाद पाकिस्तान का ही नंबर आता है। बांग्लादेश पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने पाकिस्तान को उनके घर में 10 विकेट से हराया है। आज तक कोई दूसरी टीम पाकिस्तान को उनके होम ग्राउंड में 10 विकेट से नहीं हरा पाई थी लेकिन बांग्लादेश ने यह कारनामा कर दिखाया।
पिछले 30 महीने में पाकिस्तान को होम ग्राउंड में लगातार मिली है हार
इसके अलावा पिछले 30 महीने में पाकिस्तान का अपने होम ग्राउंड में परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम को शिकस्त मिल चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी और अब पहली बार बांग्लादेश से भी हार गए हैं।