3 Teams failed win single match Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज में अब सिर्फ एक मैच रह गया है, जो 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इससे पहले ही टूर्नामेंट की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें सामने आ चुकी हैं। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने अगले चरण में जगह बनाई, जबकि ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टॉप 4 में जगह पक्की करने में सफल रहीं। कुछ टीमों ने अभी तक अपने सारे ग्रुप मैच जीते, जबकि कुछ को अपने सभी मैचों में जीत नहीं मिली।
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के संस्करण में कुछ टीमों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा और वे एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो पाईं। ऐसे में हम इस आर्टिकल में उन 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी मैच नहीं जीता।
3. बांग्लादेश
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश को ग्रुप ए में जगह मिली थी लेकिन यह टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। बांग्लादेश का पहला मैच भारत से था, जिसमें उसे 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद उसे न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से धूल चटाई। वहीं आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश का सामना पाकिस्तान से था लेकिन यह मैच बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।
2. पाकिस्तान
पाकिस्तान को लंबे समय बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली थी लेकिन उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा। पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा, वहीं फिर उसे भारत के हाथों से 6 विकेट से हार मिली। इसके बाद पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप मैच बांग्लादेश से था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया।
1. इंग्लैंड
2019 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रहा। इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में थी लेकिन वह किसी को भी हरा नहीं पाई। खराब प्रदर्शन के कारण टीम के कप्तान जोस बटलर ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इंग्लैंड को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार मिली थी। वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने 8 रन से हराया, जबकि तीसरे और आखिरी ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से धूल चटाई।