पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मुकाबले में अंपायरों ने कोरोना वायरस की वजह से दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का कैप पकड़ने से इंकार कर दिया था। इसके बाद 24 फरवरी को अफरीदी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया था और अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं पाकिस्तान फैंस ने इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया को जिम्मेदार ठहराया है।
पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। शाहिद अफरीदी जब गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने अंपायर को अपनी कैप उतारकर दी लेकिन उन्होंने उसे लेने से मना कर दिया। इसके बाद शाहिद अफरीदी ने एक ट्वीट किया और आईसीसी से सवाल पूछे।
शाहिद अफरीदी ने अपने साथ हुई घटना को लेकर किया ट्वीट
अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा " डियर आईसीसी क्या आप बता सकते हैं कि अंपायर्स को गेंदबाजों का कैप पकड़ने की इजाजत क्यों नहीं है। जबकि वे उसी बायो-बबल में रहते हैं जिसमें सभी प्लेयर्स और मैनेजमेंट रहते हैं। यहां तक कि मैच खत्म होने के बाद सभी एक दूसरे से हाथ भी मिलाते हैं।"
ये भी पढ़ें: अक्षर पटेल ने बताया कि ऋषभ पंत विकेटों के पीछे से उन्हें "वसीम भाई" क्यों बुलाते हैं
कोरोना वायरस से पहले अंपायरों के ऊपर ऐसी कोई बंदिशे नहीं थीं। गेंदबाज जब भी गेंदबाजी के लिए आता था तो उसकी कैप अंपायर ही अपने पास रखते थे। हालांकि कोविड-19 के बाद हालात पूरी तरह से बदल गए। आईसीसी ने इसको लेकर एक गाइडलाइन जारी कर दी।
वहीं शाहिद अफरीदी के साथ हुई इस घटना के बाद पाकिस्तानी फैंस ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि आईसीसी सिर्फ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के हितों का ख्याल रखती है और उन्हीं को ध्यान में रखकर सारे गाइडलाइंस बनाती है।
ये भी पढ़ें: 2 बड़े बदलाव जो चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं