3 Underdog Teams in Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की बात आती है, तो कुछ टीमें प्रबल दावेदार के रूप में उतरती हैं, तो कुछ ऐसी टीमें होती है जिन्हें कम आंका जाता है लेकिन ये कमाल करने का माद्दा रखती हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है।
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से विख्यात इस टूर्नामेंट में वनडे क्रिकेट की 8 प्रमुख टीमें हिस्सा लेने जा रही है। जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ टीमें प्रबल दावेदार हैं। वहीं कुछ टीमें अपने प्रदर्शन से चौंका सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं 3 टीमें जो चैंपियंस ट्रॉफी में साबित हो सकती हैं अंडरडॉग।
3. न्यूजीलैंड
आईसीसी के बड़े से बड़े टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को कभी भी प्रबल दावेदार के रूप में कम ही माना जाता है। इस टीम ने बिना किसी शोर के हाल के समय में कई बड़े टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी है। एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी में ब्लैक कैप्स को दावेदार की सूची में कोई नहीं मान रहा है। लेकिन अंडररेटेड सितारों से भरी इस टीम के पास किसी भी बड़ी टीम का शिकार करने की क्षमता है। न्यूजीलैंड की टीम इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में अंडरडॉग साबित हो सकती है।
2. पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान पाकिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट का दावेदार नहीं माना जा रहा है। जिस तरह से हाल के समय में पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा है, उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट के जीतने की लिस्ट में तो नहीं माना जा सकता है, लेकिन ग्रीन आर्मी किसी भी वक्त पलटवार करने की क्षमता रखती है। ऐसे में नए कप्तान मोहम्मद रिजवान की इस टीम से चैंपियंस ट्रॉफी में बाकी टीमों को बचकर रहना होगा।
1. अफगानिस्तान
विश्व क्रिकेट में तेजी के साथ आगे बढ़ रही एशिया की नई सनसनी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है। इस टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। ब्लू जर्सी वाली इस टीम से अब बड़ी-बड़ी टीमें सावधान रहती हैं, क्योंकि अफगान टीम कभी भी किसी को भी अपना शिकार बनाने का दमखम रखती है। ऐसे में अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में भी अंडरडॉग माना जा रहा है, क्योंकि इस टीम ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में ये काम बखूबी किया था और कई बड़ी टीमों को हराने में सफलता पाई थी।