Host Nations going winless in ICC events: मौजूदा समय में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि, पाकिस्तान के लिए ये टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। इसके पीछे की मुख्य वजह ये है कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई।
पाकिस्तान को 29 सालों के बाद, आईसीसी के टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला था, लेकिन इवेंट के दौरान टीम एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई। इसी के साथ पाकिस्तान अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट का हिस्सा बन गया है। दरअसल, पाकिस्तान तीसरा ऐसा तीसरा ऐसा देश बन गया है, जिसे आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए एक भी जीत नसीब नहीं हुई।
इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 देशों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आईसीसी वनडे टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए एक भी जीत नहीं मिली।
3. पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। इससे पाकिस्तानी फैंस काफी खुश थे, क्योंकि 29 सालों के बाद पाकिस्तान के आईसीसी के इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला। लेकिन टीम ने अपने लचर प्रदर्शन से फैंस के पूरे उत्साह पर पानी फेर दिया। टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम को एक भी जीत नहीं मिली। उसे दो मैचों में हार मिली थी, जबकि उसका एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी। वहीं, अपने ग्रुप में पाकिस्तानी टीम सबसे आखिरी पायदान पर रही।
2. केन्या, चैंपियंस ट्रॉफी 2000
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का आयोजन केन्या की मेजबानी में हुआ था। इवेंट के दौरान खिताब जीतने की रेस में कुल 11 टीमें शामिल थीं। टूर्नामेंट में केन्या की टीम को प्री क्वार्टर फाइनल मैच में भारत के हाथों 8 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ टूर्नामेंट में उसका सफर खत्म हो गया था।
1. स्कॉटलैंड, वनडे वर्ल्ड कप 1999
स्कॉटलैंड वनडे वर्ल्ड कप 1999 के आयोजन के दौरान सह-मेजबान था। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें खिताब जीतने की रेस में शामिल थीं। वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड ने 5 मुकाबले खेले थे और उसे हर बार मैच में मुंह की खानी पड़ी थी। टूर्नामेंट के आखिरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी।