3 Teams With Most Defeats ODI Matches in Dubai: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के बीच खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में ही खेलने वाली है। ऐसे में फैंस इस बात को जानने में जरूर इच्छुक होंगे कि इस मैदान पर किस टीम ने सबसे मैच जीते या हारे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने दुबई में सबसे ज्यादा वनडे मैचों में हार का सामना किया है।
3. दक्षिण अफ्रीका (2 हार)
दक्षिण अफ्रीका की टीम भी उन 8 टीमों में शामिल है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है। उनकी टीम की कमान टेम्बा बावुमा संभालते हुए नजर आने वाले हैं। ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका की टीम दुबई में कोई भी मैच नहीं खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका ने दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और उसने ये चारों मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेले हैं। इस दौरान प्रोटियाज टीम ने 2 बार जीत हासिल की है और इतनी ही बार उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है।
2. बांग्लादेश (2 हार)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड दुबई में कुछ खास नहीं रहा है। बांग्लादेश ने इस स्टेडियम में अब तक 3 वनडे खेले हैं। दुबई में भारत के विरुद्ध खेले दोनों वनडे मैचों में बांग्लादेश को मुंह की खानी पड़ी है। वहीं, उसने इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 137 रन की शानदार जीत हासिल की है। ये मैच 15 सितम्बर 2018 का खेला गया था। अब ये देखने वाली बात होगी कि बांग्लादेश आगामी मैच में भारत के खिलाफ कैसे परफॉर्म करता है।
1. पाकिस्तान (13 हार)
पाकिस्तान टीम ने दुबई में सबसे अधिक वनडे मैच खेले हैं। पाकिस्तान ने दुबई में कुल 22 वनडे खेले हैं और इस दौरान उसे 13 बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 9 मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। भारत ने दुबई में पाकिस्तान को दो बार हराया है।