Did Pakistan lose intentionally against New Zealand: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सोमवार (15 अक्टूबर) की शाम टूर्नामेंट का 19वां मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। इस मुकाबले पर भारतीय टीम की भी नजर थी, क्योंकि इसके नतीजे से ही उसका सेमीफाइनल का रास्ता खुलना था। भारत को चाहिए था कि पाकिस्तान मैच को छोटे अंतर से जीत जाए, ताकि बेहतर नेट रन रेट के कारण टीम इंडिया दोनों से आगे रहे और ग्रुप ए से टॉप 2 में जगह बनाकर सेमीफाइनल में चली जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद ख़राब रहा और उसे एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई।
मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110/6 का स्कोर बनाया। लग रहा था कि शायद पाकिस्तान की टीम खुद क्वालीफाई करने के प्रयास में जीत दर्ज करना चाहेगी लेकिन वह सिर्फ 56 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह पाकिस्तान की टीम के साथ-साथ भारत भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
फील्डिंग और बल्लेबाजी में फिसड्डी रही पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान के पास न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका था और उम्मीद थी कि टीम जबरदस्त प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान पाकिस्तानी फील्डर्स का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला और कुल 8 कैच ड्रॉप हुए। अगर पाकिस्तान ने अच्छी फील्डिंग की होती तो न्यूजीलैंड की टीम 110 के स्कोर तक भी ना पहुंच पाती। वहीं बल्लेबाजी में पाकिस्तान का अप्रोच समझ नहीं आया। शुरुआत में विकेट गिरने के बावजूद किसी ने भी टिकने का प्रयास नहीं किया और एक के बाद एक आउट हो गईं। जिस तरह से पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा, उससे भारतीय फैंस काफी नाराज नजर आए और पड़ोसियों पर जानबूझकर हारने का आरोप भी लगाया।
बता दें कि भारत को करो या मरो वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसके कारण हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को पाकिस्तान पर निर्भर होना पड़ा लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।