ICC के नए नियमों से पाकिस्तान को झटका, 2028 ओलंपिक में नहीं मिलेगा मौका!

Pakistan v Ireland - ICC Men
Pakistan v Ireland - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Pakistan might fail to qualify for 2028 LA Olympics: 128 सालों के बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हो रही है। LA 2028 में इस बार क्रिकेट का जलवा देखने को मिलेगा, जिसमें मेंस और विमेंस दोनों वर्गों की 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, पाकिस्तान टीम का इस टूर्नामेंट में खेलने का सपना टूट सकता है। पाकिस्तान के साथ-साथ न्यूजीलैंड की टीम भी इस इवेंट में शायद क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC ने क्वालिफिकेशन जो नियम तय किया है, उसके तहत ये दोनों टीमें जगह बनाने में असफल रहीं।

Ad

ICC के नियम की वजह से पाकिस्तान को लगा झटका

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड 2028 ओलंपिक में होने वाले मेंस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। यह फैसला ICC की जुलाई में सिंगापुर में हुई वार्षिक बैठक में क्वालिफिकेशन सिस्टम तय होने के बाद सामने आया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आईसीसी ने रीजनल क्वालिफिकेशन लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत, एशिया, ओशिनिया, यूरोप और अफ्रीका की टॉप रैंकिंग टीमों को सीधे ओलंपिक में जगह मिलेगी। वहीं, अमेरिका को होस्ट नेशन होने की वजह से एंट्री मिल जाएगी।

Ad

ये टीमें ओलंपिक में खेलती आ सकती हैं नजर

मौजूदा टी20 रैंकिंग के हिसाब से देखा जाए तो भारत (एशिया), ऑस्ट्रेलिया (ओशिनिया), ग्रेट ब्रिटेन (यूरोप), दक्षिण अफ्रीका (अफ्रीका), अमेरिका (मेजबान के नाते) की टीम टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएंगी। अमेरिका के क्वालीफाई करने की वजह से कैरेबियाई टीमों की भागीदारी पर असर पड़ना लाजमी है।

ICC की ताजा T20I रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर होने के बावजूद, ओशिनिया क्षेत्र से ऑस्ट्रेलिया (दूसरे स्थान पर) होने के कारण क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। इसी तरह, पाकिस्तान (आठवें स्थान) और श्रीलंका (सातवें स्थान) की टीम भी एशिया से टॉप पर मौजूद भारत के कारण ओलंपिक 2028 में जगह नहीं बना पाएंगी।

रिपोर्ट की मुताबिक, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी के इस क्वालिफिकेशन के नियम से खुश नहीं हैं। हालांकि, अभी तक इस नियम को आधिकारिक तौर पर मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन आईसीसी द्वारा इस नियम को वापस लेने की उम्मीद ना के बराबर है। वहीं, विमेंस टीमों के क्वालिफिकेशन का फैसला अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications