Pakistan Cricket Team Announced : टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए तो टीम घोषित नहीं की है लेकिन इंग्लैंड और आयरलैंड सीरीज के लिए जो 18 सदस्यीय टीम चुनी गई है, उनमें से ही वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन किया जाएगा।
पाकिस्तानी सेलेक्टर्स ने इस टीम में दो बड़े खिलाड़ियों मोहम्मद हैरिस और मोहम्मद वसीम जूनियर का सेलेक्शन नहीं किया है। मोहम्मद हैरिस ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर को भी इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि हसन अली और आजम खान जैसे खिलाड़ियों की वापसी जरुर हुई है। आजम खान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा थे लेकिन इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। अब एक बार फिर उन्हें इंग्लैंड और आयरलैंड सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों प्लेयर न्यूजीलैंड सीरीज में भी खेले थे। हालांकि उसामा मीर और आमिर जमाल इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसकी बजाय अब्बास अफरीदी, इरफान खान और उस्मान खान का चयन किया है। विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद रिजवान को भी टीम में जगह मिली है। वहीं फखर जमान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं।
इंग्लैंड और आयरलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान खान।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ खेलनी पड़ी थी। अब टीम चाहेगी कि इंग्लैंड के खिलाफ जरुर बेहतर करे, ताकि वर्ल्ड कप के लिए टीम क्लियर हो सके।