पाकिस्तान ने युवा बल्लेबाज को दिखाया बाहर का रास्ता, चौथे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Game 3

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव हुआ है। इस बार गेंदबाजी की बजाय बल्लेबाजी में बदलाव किया गया है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। वो पहले तीन मैचों में कोई भी प्रभाव नहीं डाल पाए थे। उनकी जगह पर साहिबजादा फरहान को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। आजम खान के बाहर होने से अब विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उप कप्तान मोहम्मद रिजवान संभालेंगे।

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 45 रनों से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर खेलकर 179/7 का स्कोर ही बना सकी थी। आजम खान इस मैच में 7 गेंद पर सिर्फ 10 ही रन बना पाए थे। इससे पहले भी दो मैचों में वो फ्लॉप रहे थे।

पाकिस्तानी टीम को सीरीज में अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। वो लगातार तीन मैच हार चुके हैं और सीरीज भी गंवा चुके हैं। अब उनके लिए सम्मान बचाने की लड़ाई है। कप्तान शाहीन अफरीदी ने सीरीज के आगाज से पहले कहा था कि वो कई सारे खिलाड़ियों को आजमाएंगे और टीम मैनेजमेंट वही कर रही है। हालांकि अभी तक बाबर आजम के अलावा बाकी कोई खिलाड़ी निरंतरता के साथ बेहतर नहीं कर पाया है। गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है। इसी वजह से टीम को लगातार हार मिली है। अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान की टीम चौथे टी20 में जीत हासिल कर पाती है या नहीं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान और विकेटकीपर), सैम अयूब, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ और जमान खान।

Quick Links

App download animated image Get the free App now