Imam Ul Haq on Comparison With Quinton de Kock : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक से अपनी तुलना पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जब इमाम उल हक से सवाल पूछा गया कि अगर डी कॉक से उनकी तुलना की जाए तो किस चीज में आप बेहतर हैं और किस चीज में सुधार की जरुरत है। इस पर इमाम उल हक ने कहा कि पहले 10 ओवरों में जिस स्ट्राइक रेट के साथ क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी करते हैं, वो अपनी बल्लेबाजी में इस चीज को बेहतर करना चाहेंगे।
क्विंटन डी कॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। डी कॉक ने मात्र 38 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही और जीत हासिल की। क्विंटन डी कॉक को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
क्विंटन डी कॉक से तुलना पर इमाम उल हक का बड़ा बयान
वहीं पाकिस्तान के जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान इमाम उल हक से पूछा गया कि डी कॉक से वो किस मामले में बेहतर हैं और किस मामले में कमजोर हैं। इस सवाल के जवाब में इमाम उल हक ने कहा,
मुझे नहीं पता कि क्विंटन डी कॉक ने अभी तक कितने वनडे मैच खेले हैं लेकिन मुझे लगता है कि 150 से ज्यादा मैच नहीं खेले होंगे। पिछले साल जब हम वर्ल्ड कप खेल रहे थे तब यही चर्चा हो रही थी कि डी कॉक ने काफी जल्दी संन्यास ले लिया है। क्विंटन डी कॉक के पास शुरु से ही काफी ज्यादा टैलेंट था और उन्होंने उस टैलेंट को स्किल और परफॉर्मेंस में तब्दील किया। मैं एक चीज में सुधार ला सकता हूं कि डी कॉक की पहले 10 ओवरों में पावर हिटिंग मुझसे ज्यादा बेहतर है। अक्सर मैं बड़े शॉट 10 ओवरों के बाद ही खेल पाता हूं जब पूरी तरह से सेट हो जाता हूं। वहीं मुझे यह बिल्कुल नहीं लगता है कि क्विंटन डी कॉक को मुझसे कुछ सीखने की जरुरत है, क्योंकि उनके पास पहले से ही काफी ज्यादा अनुभव है।