Pakistani pacer Mohammad Irfan retired from international cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में संन्यास लेने का सिलसिला लगातार जारी है। एक के बाद एक पाकिस्तानी क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर के बाद एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की है। कुछ इसी तरह आमिर ने भी सोशल मीडिया पर ही संन्यास लेने के बारे में जानकारी दी थी। 7 फीट 1 इंच लंबे इरफान इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे लंबे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 42 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अब अलविदा कहा है।
2010 में शुरु हुआ था मोहम्मद इरफान का इंटरनेशनल करियर
इरफान ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले के साथ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद 2012 में उन्होंने भारत के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 60 वनडे और 22 टी-20 मुकाबले खेले। इसके अलावा इरफान ने पाकिस्तान के लिए चार टेस्ट मुकाबले भी खेले हैं।
वनडे क्रिकेट में इरफान को 83 विकेट मिले हैं जिसमें 30 रन लेकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वनडे में उनकी इकॉनमी पांच से भी कम की रही है। टी-20 में इरफान ने 16 विकेट हासिल किए हैं और यहां उनकी इकॉनमी 7.5 से भी काम की रही है। टेस्ट क्रिकेट में इरफान को केवल 10 विकेट मिले और उनका करियर भी काफी छोटा रहा।
दो दिन में तीसरा संन्यास
गुरुवार को सबसे पहले इमाद वसीम के संन्यास लेने की खबर सामने आई थी। 35 साल के इमाद को लगातार पाकिस्तानी टीम से बाहर रखा जा रहा था जिसके बाद उन्होंने यह निर्णय ले लिया। इसके बाद शुक्रवार को आमिर ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया कि वह दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। आमिर इससे पहले 2020 में ही सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके थे, लेकिन फिर 2024 टी-20 विश्व कप खेलने के लिए उन्होंने संन्यास से वापसी की थी।
अब संन्यास की घोषणा करने वाले इरफान ने नवंबर 2019 में पाकिस्तान के लिए आखिरी बार कोई मैच खेला था।