Pakistan played Indian National anthem instead of Australia: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम लाहौर में भिड़ रही है और इस मैच की शुरुआत से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने पाकिस्तान की किरकिरी करा दी है। ICC इवेंट्स में मैच शुरू होने के पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाते हैं और इसी को लेकर पाकिस्तान से एक बड़ी गलती हुई है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मैच की शुरुआत से पहले जब इंग्लैंड का राष्ट्रगान खत्म हुआ तब ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया जाना था। हालांकि, गलती से ऑस्ट्रेलिया की जगह भारत का राष्ट्रगान बजा दिया गया। बहुत जल्दी ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया था तो उन्होंने फटाक से इसे बंद किया और फिर ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान को शुरू किया।
भले ही उन्होंने अपनी गलती को काफी जल्दी सुधार लिया था, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में बचकर निकल पाना बड़ा मुश्किल है। पाकिस्तान की इस गलती को लोगों ने पकड़ लिया और अब इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहे हैं। पाकिस्तान के लोगों के साथ ही अन्य देशों के लोग भी अब पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं। आइए देखते हैं लोगों की कैसी रही है प्रतिक्रिया।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में इंडियन नेशनल एंथम चला दिया वो भी लाहौर में।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बजाय भारत का राष्ट्रगान बजा दिया। पाकिस्तान सच में भारत को काफी मिस कर रहा है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नेशनल एंथम की जगह भारत का नेशनल एंथम चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बजा दिया। जस्ट पाकिस्तानी थिंग।
अभी तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच में 24 घंटे से ज्यादा समय बाकी है और इन्हें अभी से अब्बू याद आने लगे। इंडियन नेशनल एंथम इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में बजा दिया गया।
पाकिस्तान ने लाहौर में इंडियन नेशनल एंथम बजा दिया।
चौंकाने वाले मिक्सअप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच के चैंपियंस ट्रॉफी मैच में इंडिया का नेशनल एंथम बजा दिया गया। लाहौर में हो रहे इस मैच की इस घटना ने सभी को कन्फ्यूज कर दिया। हालांकि, उन्होंने भारत का एंथम का क्यों स्टोर करके रखा है?