Pakistan Playing 11 Announced For Boxing Day Test : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया था और अब पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। इस तरह दोनों ही टीमों ने मैच से पहले ही अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है।
पाकिस्तान टीम की अगर बात करें तो शान मसूद की कप्तानी में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वनडे सीरीज में जबरदस्त खेल दिखाने वाले युवा बल्लेबाज सैम अयूब प्लेइंग इलेवन में सेलेक्ट किए गए हैं। वहीं दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और कामरान गुलाम भी पहला टेस्ट मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे। इन दोनों बल्लेबाजों ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान टेस्ट मैचों में भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। टेस्ट के बेहतरीन बल्लेबाज साउद शकील भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो आमिर जमाल, नसीम शाह, मोहम्मद अब्बास और खुर्रम शहजाद जैसे गेंदबाज नजर आएंगे। मोहम्मद अब्बास तीन साल बाद खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन काफी शानदार नजर आ रही है। टीम दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर दे सकती है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने वनडे सीरीज के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और दक्षिण अफ्रीका को उनके ही घर में हरा दिया था। इस जीत से उनका कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और वो कड़ी टक्कर दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में भी दे सकते हैं। हालांकि इस सीरीज में पाकिस्तानी टीम को दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की कमी जरूर खलेगी। शाहीन अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए टेस्ट मैचों में अभी नहीं खेलने का फैसला किया है। इसी वजह से वो ब्रेक पर हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आमिर जमाल जैसे गेंदबाज उनकी इस कमी को पूरा कर पाते हैं या नहीं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमिर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अब्बास।