पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए बनाई खास रणनीति

Nitesh
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए खास रणनीति बनाई है। पाकिस्तान ने भारत का सामना करने के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से प्लेइंग इलेवन तैयार करने का फैसला किया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार हर फैंस को बेसब्री से है। पाकिस्तानी टीम आज तक वर्ल्ड कप में कभी भी भारतीय टीम को हरा नहीं पाई है और इस बार भी उनके सामने बड़ी चुनौती रहेगी। यही वजह है कि पाकिस्तानी टीम ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

वॉर्म-अप मैचों की टीम ही भारत के खिलाफ खेल सकती है - सोर्स

पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज से बातचीत में एक सोर्स ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया है।

सोर्स ने कहा "अगर फिटनेस का कोई इश्यू नहीं होता है तो वही टीम इंडिया के खिलाफ खेलेगी जिसने वॉर्म अप मैचों में हिस्सा लिया है।"

इससे पता चलता है कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक और आसिफ अली जैसे खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। वहीं गेंदबाजों में शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ को मौका मिल सकता है। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर शादाब खान और इमाद वसीम को शामिल किया जा सकता है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में वेस्टइंडीज को आसानी से सात विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को आसानी से 27 गेंद रहते हुए हासिल कर लिया। इस जीत के बाद टीम के हौंसले जरूर बुलंद होंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now