ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तान का हैरानी भरा फैसला, धाकड़ खिलाड़ी को बिना खिलाए ही किया बाहर

हसन अली इंजरी कवर के रूप में स्क्वाड का हिस्सा थे
हसन अली इंजरी कवर के रूप में स्क्वाड का हिस्सा थे

Hasan Ali released from Pakistan Cricket Team: 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ 22 मई से चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने अपने-अपने प्रमुख खिलाड़ियों को चुना है। इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी सीरीज की अहमियत को देखते हुए आईपीएल 2024 को बीच में ही छोड़कर वापस आ गए थे। वहीं, सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तान ने एक हैरानी भरा फैसला लिया और अपने प्रमुख तेज गेंदबाज हसन अली को स्क्वाड से रिलीज कर दिया है।

Ad

हसन अली इंजरी कवर के रूप में थे स्क्वाड का हिस्सा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से हसन अली के इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए पाकिस्तान के स्क्वाड से रिलीज किये जाने की जानकारी साझा की। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेलता नजर आएगा। इससे पहले हसन को तेज गेंदबाज हारिस रउफ के इंजरी कवर के रूप में शामिल किया गया था, जो पाकिस्तान सुपर लीग के नौवें संस्करण के दौरान कंधे की चोट का शिकार हो गए थे लेकिन अब फिट हो गए हैं।

पीसीबी ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ही वर्ल्ड कप की टीम का चयन होगा और ऐसे में हसन अली को रिलीज किये जाने से साफ़ संकेत मिलते हैं कि शायद वह योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। हसन आखिरी बार पाकिस्तान टीम के लिए हाल ही में आयरलैंड के दौरे पर तीसरे टी20 मैच के दौरान शिरकत की थी, जिसमें उन्होंने तीन ओवर में 42 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया था।

वहीं, बात की जाए हारिस रउफ की तो उनका प्रदर्शन भी काफी समय से सवालों के घेरे में रहा है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उनकी काफी धुनाई हुई थी। वहीं, पीएसएल में भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। हालाँकि, पाकिस्तान टीम उम्मीद करेगी कि इंग्लैंड सीरीज में रउफ अपनी फॉर्म हासिल करें, ताकि टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। बता दें कि रउफ ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 66 टी20 मुकाबले खेले हैं और 90 विकेट चटका चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications