पाकिस्तान टीम के फैंस अब पहले से काफी कम हो गए हैं, पूर्व कप्तान का दावा

Nitesh
पाकिस्तान को पहले वनडे में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा
पाकिस्तान को पहले वनडे में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने पाकिस्तानी टीम की आलोचना की है और इसी कड़ी में सलमान बट्ट का भी बयान आया है। सलमान बट्ट (Salman Butt) के मुताबिक लगातार हार के कारण पाकिस्तान के फैंस अब पहले के मुकाबले घट गए हैं।

पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 9 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रही और वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम सिर्फ 141 रन बनाकर आउट हो गई। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम भी एक भी रन नहीं बना सके। फखर जमान के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 22वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: "मैं नहीं चाहता कि राहुल द्रविड़ नियमित तौर पर भारतीय टीम के हेड कोच बनें"

सलमान बट्ट ने की पाकिस्तान टीम की आलोचना

अपने यू-ट्यूब चैनल पर सलमान बट्ट ने पाकिस्तान टीम के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "आप फैंस किस तरह से बनाते हैं। जब आप मैच जीतते हैं तभी फैंस बनते हैं और लोग आपको फॉलो करते हैं। अगर आप मैच नहीं जीतेंगे और दुनिया की टॉप टीमों को नहीं हराएंगे तो फिर आपके पास फैंस नहीं बचेंगे। जब तक आपको रिजल्ट मिलता है तभी तक फैंस रहते हैं। अगर आप वर्तमान स्थिति को देखें तो पाकिस्तान का फैन बैस पहले के मुकाबले काफी कम रह गया है। अगर पाकिस्तान की टीम इसी तरह हारती रही तो उनके फैंस और कम होते चले जाएंगे।"

ये भी पढ़ें: चेतन सकारिया ने शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी

Quick Links