न्यूजीलैंड में टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड भेजने का निर्णय लिया है। कल ही बाबर आजम को टेस्ट कप्तान घोषित किया गया था और पाकिस्तान की टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। पाकिस्तान की टीम में कुल 35 खिलाड़ियों को चुना गया है।
पाकिस्तान की टीम में खिलाड़ियों का अम्बार लगाया गया है। इसमें सलामी बल्लेबाजों से लेकर मध्यक्रम बल्लेबाज और गेंदबाज सभी शामिल हैं। इस टीम में एक देखने वाली बात यह रही कि शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर को शामिल नहीं किया गया है। टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल करने के उद्देश्य से इन दोनों को बाहर कर दिया गया है।
पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), आबिद अली, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, शान मसूद, जीशान मलिक, अजहर अली, दानिश अजीज, फवाद आलम, हैदर अली, हारिस सोहैल, हुसैन तलत, इमरान बट, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, रोहेल नजीर, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, उस्मान कादिर, यासिर शाह, जफर गोहर, अमाद बट, फहीम अशरफ, हैरिस रउफ, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सोहेल खान और वहाब रियाज।
सबसे ख़ास बात यह भी रही कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवर टीम से बाहर होने वाले सरफराज अहमद को वापस शामिल कर लिया गया है। बाबर आजम को टेस्ट कप्तान बनाने के बाद पहली बार इस टीम का चयन किया गया है।
पाकिस्तान ने चार साल पहले 2016 में आखिरी बार न्यूजीलैंड का दौरा किया, जिसमें मेजबान ने 2-0 से जीत दर्ज की। अजहर अली और बाबर आज़म से बेहतर शुरुआत की गारंटी है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर को माउंट मौंगनुई में होना है, जबकि दूसरा तीन जनवरी को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाना है।
कोरोना वायरस में पाकिस्तानी टीम का यह दूसरा विदेश दौरा है। इससे पहले यह टीम इंग्लैंड दौरे पर भी खेलने के लिए गई थी। घरेलू जमीन पर हाल ही में पाकिस्तानी टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दोनों सीमित ओवर प्रारूप सीरीज खेली थी जिसमें उन्हें जीत प्राप्त हुई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका खेल देखने लायक होगा।