'पाकिस्तान की टीम 'अनपढ़ पठानों' की वजह से हार रही है...', पूर्व क्रिकेटर के बयान पर मचा हंगामा

पाकिस्तान टीम को लेकर चौंकाने वाला बयान
पाकिस्तान टीम को लेकर चौंकाने वाला बयान

Pakistan Cricket Team New Controversey : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जबसे भारत के खिलाफ हार मिली है, तबसे टीम की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। खासकर पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में वो कुछ ऐसे बयान भी दे देते हैं, जिसकी वजह से विवाद शुरु हो जाता है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एजाज अहमद ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम पठानों की वजह से हार रही है और इसके बाद नया विवाद शुरु हो गया है।

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक कुल मिलाकर 3 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्हें दो मैचों में हार मिली है और एक मुकाबला उन्होंने जीता है। पाकिस्तान को पहले सुपर ओवर में मेजबान यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में टीम भारत से 6 रनों से हार गई। हालांकि इसके बाद कनाडा को पाकिस्तान ने 7 विकेट से जरुर हराया और किसी तरह अपने आपको सुपर-8 की रेस में बनाए रखा है।

पाकिस्तान को तगड़ा झटका तब लगा जब वो भारत के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गए। इसके बाद से पूर्व क्रिकेटर टीम पर कई तरह के आरोप लगाने लगे। किसी ने बाबर आजम की कप्तानी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया तो किसी ने टीम में फूट की बात कही।

'पठानों' की वजह से हार रही है पाकिस्तान'

वहीं पाकिस्तान के ही एक पूर्व क्रिकेटर एजाज अहमद ने अपने बयान से पाकिस्तान की हार को एक नया मोड़ दे दिया है। उन्होंने कहा कि पठानों की वजह से पाकिस्तान को हार मिल रही है। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

आपकी क्रिकेट इस वक्त 80 प्रतिशत रिमोट एरिया या केपीके में चली गई है। अगर आप सिंध की टीम बनाते हैं तो उसके अंदर 6-8 प्लेयर पठान होते हैं। इनके पास ना तो अच्छी शिक्षा होती है और ना ही कोई एक्सपोजर होता है। ये सुबह उठते हैं और दोपहर को अब्बू, चचा या भाई के साथ नमाज पढ़ते हैं और घर आ जाते हैं। इसके बाद ये घर से नहीं निकलते हैं। इसके बाद जब मैच में दबाव आता है तो फिर ये बिखर जाते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now