CWC 2023 : कोलकाता में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने होटल का खाना किया स्किप, बाहर से बिरयानी समेत अन्य व्यंजनों का उठाया लुत्फ़ 

Neeraj
Photo Courtesy: AP Photo
Photo Courtesy: AP Photo

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 31वां मुकाबला आज पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है जिसके लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) रविवार (29 अक्टूबर) को ही वहां पहुंच गई थी। कोलकाता आने के बाद पाक टीम के खिलाड़ियों ने वहां के लोकप्रिय लोकल व्यंजनों को चखने का मौका नहीं छोड़ा। बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली टीम ने रविवार की रात को अपने होटल का डिनर खाने की बजाय वहां की कुछ फेमस लोकल चीज़ों को खाने का मन बनाया।

हालाँकि, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सुरक्षा नियमों की वजह से होटल से बाहर जाने की इजाजत नहीं मिली हुई है। इस वजह से उन्होंने ऑनलाइन एप के जरिये कोलकाता के कुछ फेमस व्यंजनों को मंगवाया। पाकिस्तानी स्क्वाड ने कोलकाता के मशहूर जम जम रेस्टोरेंट से बिरयानी, कबाब और चाप ऑर्डर की।

गौरतलब है कि बीते रविवार को जब पाकिस्तान टीम कोलकाता पहुंची थी, तब फैंस द्वारा जोरदार तरीके से उनका स्वागत हुआ था। हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई के फेमस व्यंजनों का आनंद उठाने के बाद 'मेन इन ग्रीन' अब कोलकाता में मेहमान नवाजी को एन्जॉय कर रही है।

टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। अब तक खेले छह में से चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पाक टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है। लचर प्रदर्शन के चलते खिलाड़ियों की काफी आलोचना भी हो रही है। पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने एक शो के दौरान टीम के खिलाड़ियों की खराब फिटनेस को लेकर भी सवाल खड़े किये थे।

वर्तमान समय में बाबर आज़म एंड कंपनी अंक तालिका में चार अंकों के साथ सातवें पायदान पर मौजूद है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए उन्हें अब अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे, साथ में दूसरी टीमों के नतीजों पर भी उन्हें निर्भर रहना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now