पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला गौतम गंभीर जैसा कोच! ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

vishal
gautam gambhir and jason gillespie
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (बाएं) पाकिस्तान के नए कोच जेसन गिलेस्पी (X/@AkshayTadvi28, @CricCrazyJohns)

Pakistan Cricket Team Coach: पाकिस्तान की टीम घर पर बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कोच जेसन गिलेस्पी को बनाया गया। लगातार दो विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहने के चलते पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथल-पथल देखने को मिली। व्हाइट बॉल में कप्तान भी दो बार बदले और टेस्ट में भी बाबर आजम के बाद शान मसूद ने कमान संभाली।

बाबर आजम की जगह टेस्ट टीम का कप्तान शान मसूद को बनाया गया था। जिसके बाद अब मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। वहीं पाकिस्तान टेस्ट टीम के नए कोच जेसन गिलेस्पी की तुलना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर से की है।

रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान

पाकिस्तान टेस्ट टीम को अब गौतम गंभीर जैसा कोच मिल गया है। रिकी पोंटिंग का मानना है कि जेसन की कोचिंग का अंदाज काफी हद तक गौतम गंभीर जैसा ही है। जेसन गिलेस्पी को लेकर बोलते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि,

जेसन गिलेस्पी कुछ हद तक गंभीर जैसे हैं। वे जहां भी गए हैं, उनका कोचिंग रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन वे एक गहन विचारक हैं और जैसा कि मैंने कहा, एक शांत व्यक्ति हैं जो अपने तरीके से काम करते हैं।

पोटिंग का कहना है कि जेसन अपनी नई भूमिका को अच्छे से निभाने वाले है। जिसमें वे सफल रहेंगे। आगे रिकी पोटिंग ने कहा कि,

पिछले कुछ सालों में हमारे पास कुछ व्हाट्सएप ग्रुप हैं, हम सभी पुराने खिलाड़ी हैं जो एक साथ खेल चुके हैं। इसलिए सभी ने उन्हें बधाई दी और उस भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं। और देखिए, ईमानदारी से कहूं तो मैं उस ग्रुप में हुए बदलावों से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। मुझे पता है कि यह एक अलग प्रारूप है, लेकिन उन्होंने टी20 विश्व कप में बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया। अगर आप कुछ बदलाव करने को तैयार नहीं हैं, तो आप उम्मीद कर रहे हैं कि आपके रास्ते में भी ऐसे ही नतीजे आएंगे।

दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज

बांग्लादेश की टीम फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां वो पाकिस्तान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त को कराची में खेला जाएगा। जिसमें टीम की कमान शान मसूद और उपकप्तान सऊद शकील को हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now