PAKvAUS: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मुकाबले में 33 रनों से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

Enter caption

पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.1 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 19 रन देकर 3 विकेट लेने वाले शादाब खान को मैन ऑफ द मैच और 3 मैच में 163 रन बनाने वाले बाबर आजम को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज फखर जमान की जगह साहिबजादा फरहान और शाहिन शाह अफरीदी की जगह उस्मान शेनवारी को पाकिस्तान की टीम में मौका दिया गया। फरहान (39 रन, 38 गेंद, 2 चौका, 3 छक्का) और बाबर आजम (50 रन, 40 गेंद, 5 चौका, 1 छक्का) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में 93 रनों की साझेदारी कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। इसके बाद मोहम्मद हफीज (32 रन*, 20 गेंद, 3 चौका 1 छक्का ) और शोएब मलिक (18 रन, 12 गेंद, 2 चौका) ने उपयोगी पारियां खेल पाकिस्तान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने 1 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने डार्सी शॉर्ट की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को ओपनिंग के लिए भेजा और उन्होंने इमाद वसीम के पहले ही ओवर में 20 रन ठोककर टीम को विस्फोटक शुरुआत दी। हालांकि दूसरे ही ओवर में कप्तान आरोन फिंच महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में मोहम्मद हफीज ने एलेक्स कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। तीसरे विकेट के लिए क्रिस लिन (15 रन, 13 गेंद, 2 चौका) और बेन मैक्डेरमोट (21 रन, 20 गेंद, 2 चौका, 1 छक्का) के बीच 36 रनों की साझेदारी जरुर हुई लेकिन उसके बाद पूरी टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई। मैक्डेरमोट सीरीज में लगातार तीसरी बार रन आउट हुए। मिचेल मार्श ने 21 रन बनाए और ग्लेन मैक्सवेल 4 रन ही बना सके। डार्सी शॉर्ट 10 रन बनाकर आउट हुए।

संक्षिप्त स्कोर:

पाकिस्तान: 150/5 (बाबर आजम 50, मिचेल मार्श 6/2)

ऑस्ट्रेलिया: 117 (एलेक्स कैरी 20, शादाब खान 19/3)

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता