PAK vs BAN: पाकिस्तान ने पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, शोएब मलिक ने खेली बेहतरीन पारी

शोएब मलिक का शानदार अर्धशतक
शोएब मलिक का शानदार अर्धशतक

पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। शोएब मलिक को उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी (58 रन*) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ और एहसान अली ने अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया।

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरूआत काफी अच्छी रही। तमीम इकबाल और मोहम्मद नईम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11 ओवरों में 71 रनों की साझेदारी की। तमीम इकबाल ने 39 और मोहम्मद नईम ने 43 रन बनाए। हालांकि इस अच्छी शुरुआत का फायदा बाकी के बल्लेबाज नहीं उठा पाए, इसीलिए 20 ओवरों में मेहमान टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई।

ये भी पढ़े: पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर की जबरदस्त पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद हफीज और एहसान अली ने दूसरे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। हफीज ने 17 और एहसान अली ने 36 रन बनाए। इसके बाद मध्यक्रम में अनुभवी शोएब मलिक ने 45 गेंद पर 5 चौके की मदद से नाबाद 58 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच 26 जनवरी को लाहौर में ही खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश: 141/5

पाकिस्तान: 142/5

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता