PAK vs ENG 2nd test match moved to Multan Cricket Stadium: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 7 अक्टूबर से होने जा रहा है। 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा, जिसमें पहला टेस्ट 7-11 अक्टूबर, दूसरा टेस्ट 15-19 अक्टूबर और तीसरा टेस्ट 24-28 अक्टूबर को खेला जाना है। लेकिन, दूसरे टेस्ट की जगह में बदलाव किया गया है। पहले यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होने वाला था, अब इसे उसी तारीख में मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है। इस बदलाव में अचानक परिवर्तन के चलते अब दो मैचों की मेजबानी मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम को मिलने जा रही है।पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब इंग्लैंड ने 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। उस समय भी इंग्लैंड ने पकिस्तान का दौरा किया था और पाक को उसी के घर में हराया था। 7 से 11 अक्टूबर तक चलने वाला पहला टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जाना है और अब 15 से 19 अक्टूबर के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट भी इसी मैदान में होगा। वहीं तीसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 24 से 28 अक्टूबर के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 है इस बदलाव की बड़ी वजहअचानक से इस टेस्ट मैच के वेन्यू में बदलाव होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह अगले साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है। पाक में स्थित कराची क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता बाकी मैदानों से अधिक है, ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए इसका नवीनीकरण किया जा रहा है। बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले कराची के अलावा लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भी आयोजित होंगे। 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम 2 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंच जाएगी। वहीं पाकिस्तान की टीम भी उसी दिन मुल्तान में एक अभ्यास करेगी।दूसरे टेस्ट के लिए स्टेडियम का स्थान बदले जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक उस्मान वाहला ने कहा,जगह में मामूली बदलावों के बावजूद हम प्रशसकों का समर्थन करने और एक यादगार दौरा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम एक रोमांचक टेस्ट श्रृंखला आयोजित करने और अच्छी मेहमानबाजी करने के लिए उत्सुक हैं। पीसीबी इंग्लैंड का पाकिस्तान में स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।