PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का किया बुरा हाल, केन विलियमसन और टॉम लैथम ने दिलाई बढ़त 

टॉम लैथम और केन विलियमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की
टॉम लैथम और केन विलियमसन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने खेल समाप्त होने तक 136 ओवर में 440/6 का स्कोर बना लिया था और 2 रन की बढ़त ले ली थी। कल न्यूजीलैंड का प्रयास बड़ी बढ़त हासिल करने का होगा।

कल के स्कोर 165/0 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड को जल्द ही पहला झटका लगा। डेवोन कॉनवे शतक से चूक गए और 92 रन बनाकर 183 के स्कोर पर नौमान अली की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। हालाँकि, इस जोड़ी ने 182 रन जोड़ते ही पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दूसरे ओपनर टॉम लैथम ने कोई गलती नहीं की और अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक जड़ने में कामयाब रहे। 231 के स्कोर पर लैथम 113 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंच तक टीम ने 73 ओवर में 245/2 का स्कोर बना लिया था। केन विलियमसन 19 और हेनरी निकोल्स 10 रन बनाकर नाबाद थे।

लंच के बाद निकोल्स 22 रन बनाकर 272 के स्कोर पर नौमान अली का दूसरा शिकार बने। यहाँ से विलियमसन और डैरिल मिचेल की जोड़ी ने स्कोर को 300 के पार पहुँचाया और 65 रनों की साझेदारी की। विलियमसन अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे लेकिन मिचेल 42 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से विलियमसन का साथ देने के लिए टॉम ब्लंडेल आये। चाय तक न्यूजीलैंड ने 100 ओवर में 353/4 का स्कोर बना लिया था।

केन विलियमसन ने लम्बे समय बाद शतक बनाया
केन विलियमसन ने लम्बे समय बाद शतक बनाया

चाय के बाद न्यूजीलैंड ने 115वें ओवर में 400 का आंकड़ा पार किया। विलियमसन ने डटकर बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक पूरा किया। इस तरह वह पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में शतक बनाने वाले एकमात्र गैर एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन और ब्लंडेल की जोड़ी ने 90 रन जोड़े। 427 के स्कोर पर ब्लंडेल 47 रन बनाकर चलते बने। माइकल ब्रेसवेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 5 रन ही बना पाए। खेल समाप्त होने के कुछ देर पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बढ़त बनाई। स्टंप्स तक केन विलियमसन 105 और ईश सोढ़ी 1 रन बनाकर नाबाद थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar