PAK v NZ, पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 रन से हराया, एजाज पटेल ने डेब्यू मैच में लिया 7 विकेट

Enter caption

न्यूजीलैंड ने अबू धाबी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया। जीत के लिए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम खेल के चौथे दिन 171 रन बनाकर आल आउट हो गई। अजहर अली ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली और वे आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 5 विकेट और कुल मिलाकर 7 विकेट चटकाए। ये उनका पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच था। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

इससे पहले कल के स्कोर 37 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान के लिए आज के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 40 रन पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 27 रन बनाकर एजाज पटेल का शिकार बने। इसके कुछ ही देर बाद 44 के स्कोर पर मोहम्मद हफीज (10) और 48 के स्कोर पर हैरिस सोहेल (4) भी आउट हो गए। एक के बाद एक 3 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम दबाव में आ गई लेकिन चौथे विकेट के लिए असद शफीक और अजहर अली ने 82 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को मैच में वापस ला दिया। 130 के स्कोर पर शफीक 45 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।

यहां तक पाकिस्तान की टीम काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन 147 के स्कोर पर बाबर आजम (13) के रूप में पांचवा विकेट गिरने के बाद अचानक पूरी टीम लड़खड़ा गई और देखते ही देखते स्कोर 164/9 हो गया। यहां से अजहर अली ने आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। अजहर अली 65 रन बनाकर आउट हुए और इसी के साथ न्यूजीलैंड ने एक जबरदस्त जीत हासिल की। पाकिस्तान ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 24 रन जोड़कर गंवा दिए। न्यूजीलैंड की टेस्ट मैचों में रनों के मामले में ये सबसे कम अंतर से जीत है, वहीं पाकिस्तान की सबसे कम अंतर से हार है।

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड पहली पारी 153 : (केन विलियम्सन 63, यासिर शाह 54/3)

पाकिस्तान पहली पारी 227: (बाबर आजम 62, ट्रेंट बोल्ट 54/4)

न्यूजीलैंड दूसरी पारी 249: (बीजे वाटलिंग 59, हेनरी निकोल्स 55, हसन अली 45/, यासिर शाह 110/5)

पाकिस्तान दूसरी पारी 171 (अजहर अली 65, एजाज पटेल 59/5)

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता