न्यूजीलैंड ने अबू धाबी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया। जीत के लिए 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 171 रन बनाकर आल आउट हो गई। अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर कीवी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी।पाकिस्तान का स्कोर एक समय 147/5 था और वो मैच जीतने के लिए काफी अच्छी स्थिति में थे लेकिन पाकिस्तान ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 24 रन जोड़कर गंवा दिए। न्यूजीलैंड की टेस्ट मैचों में रनों के मामले में ये सबसे कम अंतर से जीत है, वहीं पाकिस्तान की सबसे कम अंतर से हार है। पाकिस्तान की इस हार और न्यूजीलैंड की जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा ' ये टेस्ट मैच लंबे समय तक याद रखा जाएगा। मैच से पूरी तरह बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड ने जिस तरह से वापसी की वो काबिलेतारीफ है। उनका कभी ना हार मानने वाला जज्बा बेहतरीन है और टेस्ट क्रिकेट अभी भी जिंदा है।'A test match to remember for a long time. An outstanding effort from New Zealand to win this after being out of the game for so long. Their never-say- die attitude is so wonderful and Test Cricket is well and truly alive #PakvNZ— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 19, 2018पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने न्यूजीलैंड की तारीफ करते हुए इसे एक यादगार टेस्ट मैच बताया।Well done @BLACKCAPS . What a great fightback and a memorable Test match. Test is Best ! #PAKvNZ— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 19, 2018दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा 'पहली पारी में बढ़त खाने के बावजूद 4 रन से टेस्ट मैच जीतना और वो भी विदेशी धरती पर, वाकई में न्यूजीलैंड की टीम काबिलेतारीफ है। ये टेस्ट क्रिकेट की जीत हुई है।Winning the Test by 4 runs after conceding the first innings lead....and that too away from home. Oh New Zealand...you beauty. Test cricket you rock too 😊🙏 #PakvNZ— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 19, 2018इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा 'पाकिस्तान की टीम अनिश्चितताओं से भरी है। 130/3 होने के बाद उन्हें जीत के लिए 45 रन चाहिए थे और वो आखिर में 4 विकेट से मैच हार गए। टेस्ट क्रिकेट जिंदा है और काफी आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ महीने में हमने इस तरह के कई मैच देखे हैं। इसमें पिच की भूमिका अहम हो जाती है।Don’t you just love Pakistan Cricket .. so so unpredictable .. 130 for 3 needing a further 45 to win the Test & lose by 4 .. Test cricket is alive & kicking .. We have witnessed some great games over the last few months .. Pitches are the key ..— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 19, 2018क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें