पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज (PAK vs NZ) के बाद, अब वनडे सीरीज की बारी है। वनडे सीरीज में भी पांच मैच खेले जाने हैं और सीरीज की शुरुआत 27 अप्रैल से रावलपिंडी में होनी है। टी20 सीरीज में दोनों ही टीमों के बराबरी पर समाप्त हुई लेकिन आखिरी के मुकाबलों में न्यूजीलैंड मोमेंटम को अपनी तरफ करने में कामयाब रही।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच साल की शुरुआत में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। यह सीरीज पाकिस्तान में ही हुई थी और इसे न्यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम की थी। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी है। अब तक खेले गए 110 वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान ने 56 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा और तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं पाकिस्तान का अपने घर में कीवी टीम के खिलाफ और भी बेहतर प्रदर्शन है। पाक ने अपने घर पर 23 में से 18 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ पांच गंवाए हैं। ऐसे में उनका पलड़ा भारी कहा जा सकता है।
सीरीज के पहले दो मुकाबले रावलपिंडी में होंगे, वहीं अंतिम तीन मुकाबले कराची में खेले जायेंगे। पहला मुकाबला 27 को और आखिरी 7 मई को खेला जायेगा। भारतीय समयनुसार सभी मैच 4 बजे से शुरू होंगे।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम
- 27 अप्रैल, पहला वनडे - रावलपिंडी
- 29 अप्रैल, दूसरा वनडे - रावलपिंडी
- 3 मई, तीसरा वनडे - कराची
- 5 मई, चौथा वनडे - कराची
- 7 मई, पांचवां वनडे - कराची
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चैड बोवेस, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैककोंची, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।