अबू धाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 348 रनों पर सिमट गई और उन्हें 74 रनों की बढ़त हासिल हुई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 274 रन बनाये थे और तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में उन्होंने 26/2 का स्कोर बना लिया था। पाकिस्तान अभी भी 48 रन आगे है और न्यूज़ीलैंड को चौथे दिन काफी बढ़िया बल्लेबाजी करनी होगी। पाकिस्तान की तरफ से तीसरे दिन अज़हर अली और असद शफ़ीक़ ने शतक लगाया।
दूसरे दिन के स्कोर 139/3 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान की पहली पारी 135 ओवर में 348 रनों पर समाप्त हुई। अज़हर अली (134, 15वां शतक) और असद शफ़ीक़ (104, 12वां शतक) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 201 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई, लेकिन 286 के स्कोर पर अज़हर अली के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और आखिरी 7 विकेट सिर्फ 62 रनों में गिर गए। न्यूजीलैंड की तरफ से पहला टेस्ट खेल रहे विलियम सोमरविल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा ऐजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो और टिम साउदी ने एक विकेट लिया।
पहली पारी में 74 रनों से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और जीत रावल खाता खोले बिना और टॉम लैथम 10 रन बनाकर आउट हो गए। शाहीन अफरीदी और यासिर शाह ने एक-एक विकेट लिया है। स्टंप्स के समय केन विलियमसन 14 और विलियम सोमरविल एक रन बनाकर नाबाद थे।
चौथे दिन न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करने के लिए एक बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत होगी। गौरतलब है कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज फ़िलहाल एक-एक से बराबर है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
न्यूजीलैंड: 274 एवं 26/2
पाकिस्तान: 348 (अज़हर अली 134, असद शफ़ीक़ 104, विलियम सोमरविल 4/75)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें