लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट खोकर 136 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मेजबान पाकिस्तान ने सत्रहवें ओवर की चौथी गेंद तक 1 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। बाबर आजम को नाबाद 66 रन की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन यह सही नहीं रहा। ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद नईम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मेहदी हसन आठ और लिटन दास 9 रन बनाकर आउट हो गए और मेहमान टीम मुश्किल स्थिति में आ गई। यहाँ से तमीम इकबाल ने कुछ समय टिककर बल्लेबाजी की और 65 रन की पारी खेली। पुछल्ले बल्लेबाजों के कुछ सहयोग के कारण बांग्लादेश का कुल स्कोर 20 ओवर में छह विकेट पर 136 रन तक पहुंचा। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हसनैन ने बीस रन देकर दो विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण कितने बजे और कहाँ देखें
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही। अहसान अली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद हफीज ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया। आजम ने 44 गेंद पर नाबाद 66 और हफीज ने 49 गेंद पर नाबाद 67 रन बनाकर पाकिस्तान को सत्रहवें ओवर में जीत दिलाई। बांग्लादेश के लिए शफ़िउल इस्लाम ने एकमात्र विकेट झटका।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 136/10
पाकिस्तान/137/1