पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने लाहौर में खेले गए पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 169/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 166/6 का स्कोर ही बना सकी। मोहम्मद रिज़वान (104*) को उनके रिकॉर्ड शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और जैक्स स्नाइमैन ने अपना डेब्यू किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और कप्तान बाबर आज़म पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद छठे ओवर में 37 के स्कोर पर हैदर अली (21) भी आउट हो गए। दसवें ओवर में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा और हुसैन तलत 15 रन बनाकर 69 के स्कोर पर आउट हुए।
मोहम्मद रिज़वान ने एक छोर संभाले रहा और 35 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। 13वें ओवर में 99 के स्कोर पर इफ्तिखार अहमद (4) आउट हुए, लेकिन उसी ओवर में पाकिस्तान ने 100 का आंकड़ा पार किया। खुशदिल शाह 12 और फहीम अशरफ 4 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद नवाज़ तीन रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एंडिले फेलुकवायो ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
रिज़वान ने 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंड मैकलम और अफगानिस्तान के मोहम्मद शहज़ाद ने बनाया था। रिज़वान 64 गेंदों में 104 (7 छक्के एवं 6 चौके) रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी तेज रही और पहले विकेट के लिए रीज़ा हेंड्रिक्स ने जानेमन मलान (29 गेंद 44) के साथ 53 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद उन्हें नियामत अंतराल पर झटके लगते रहे। जैक्स स्नाईमैन 2, डेविड मिलर 6 और कप्तान हेनरिक क्लासेन सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। हेंड्रिक्स ने 42 गेंदों में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में उनके और फेलुकवायो (14) के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा।
ब्योर्न फॉर्टुइन (17*) और ड्वेन प्रिटोरियस (15*) ने सातवें विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन दक्षिण अफ्रीका को जीत तक नहीं ले जा सके। पाकिस्तान की तरफ से उस्मान क़ादिर और हारिस राउफ ने दो-दो और फहीम अशरफ ने एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान महिला टीम का ज़िम्बाब्वे दौरा अजीब कारण से हुआ रद्द