चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जाएगी जबरदस्त ट्राई सीरीज, जानें मैचों को भारत में कैसे देखें Live

मिचेल सैंटनर, टेम्बा बावुमा और मोहम्मद रिजवान (Photo Credit: X/@TheRealPCB)
मिचेल सैंटनर, टेम्बा बावुमा और मोहम्मद रिजवान (Photo Credit: X/@TheRealPCB)

PAK vs NZ vs SA ODI Tri Series 2025 Live Telecast and Streaming: पाकिस्तान अपने घर पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को तैयार है। हालांकि, भारत के इनकार के कारण, पाकिस्तान को ना चाहते हुए भी कुछ मैचों को दुबई में आयोजित करवाना होगा, जिसमें भारतीय टीम शामिल होगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है लेकिन इससे पहले पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। इन तीनों ही टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में ट्राई सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 8 फरवरी से हो रही है। पहला मैच पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। तीनों ही टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का यह अच्छा मौका है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में शामिल है, जिसमें भारत और बांग्लादेश भी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी में है, इसमें उसके साथ अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया है। ऐसे में दूसरा ग्रुप काफी मुश्किल माना जा रहा है।

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला मैच, 8 फरवरी: पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)

दूसरा मैच, 10 फरवरी: दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)

तीसरा मैच, 12 फरवरी: पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)

फाइनल, 14 फरवरी: नेशनल स्टेडियम, कराची (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे)

PAK vs SA vs NZ ट्राई सीरीज के लिए तीनों टीमों का स्क्वाड

पाकिस्तान: बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी

दक्षिण अफ्रीका (केवल पहले मैच के लिए): टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली एमपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिडियोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगीडी

पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका वनडे ट्राई सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं स्ट्रीमिंग का लुत्फ Fancode ऐप पर लिया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications