पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। लगातार बारिश की वजह से मैच काफी प्रभावित हुआ और इसी वजह से ये मैच आखिर में ड्रॉ हो गया। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 308/6 पर घोषित की, जवाब में पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 252 रन बनाए। आबिद अली 109 और बाबर आजम 102 रन बनाकर नाबाद रहे। आबिद अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर 282/6 से आगे खेलना शुरु किया और 308 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। धनंजय डी सिल्वा ने बेहतरीन शतक जड़ा और 102 रन बनाकर नाबाद रहे। उनका शतक पूरा होते ही श्रीलंका ने अपनी पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 2-2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने नीलामी को लेकर दिए अहम संकेत
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका 3 रन के स्कोर पर ही लग गया। सलामी बल्लेबाज शान मसूद बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान अजहर अली और अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे आबिद अली ने दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। अजहर अली 36 रन बनाकर आउट हुए। यहां से आबिद अली और बाबर आजम ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की अविजित साझेदारी की। आबिद अली ने अपने टेस्ट डेब्यू में बेहतरीन शतक जड़ा। वो क्रिकेट इतिहास में वनडे और टेस्ट डेब्यू दोनों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा। आपको बता दें कि 2009 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी हुई है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
श्रीलंका: 308/6D (धनंजय डी सिल्वा 102*, शाहीन अफरीदी 2/58)
पाकिस्तान: 252/2* (आबिद अली 109*, बाबर आजम 102*, कसुन रजिथा 1/5)