PAK vs SL, पहला टेस्ट:  तीसरे दिन भी खराब रोशनी की वजह से खेल हुआ प्रभावित, ड्रॉ की ओर बढ़ा मैच

पाकिस्तान-श्रीलंका पहला टेस्ट
पाकिस्तान-श्रीलंका पहला टेस्ट

रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के आसार बढ़ गए हैं। मैदान में बादल छाए होने के कारण खराब रोशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल भी प्रभावित रहा। तीसरे दिन मात्र 5.2 ओवर का ही खेल हो पाया। स्टंप्स के समय श्रीलंका का स्कोर 282/6 है। धनंजय डी सिल्वा 87 और दिलरुवान परेरा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Ad

इससे पहले श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर 263/6 से आगे खेलना शुरु किया। धनंजय डी सिल्वा और दिलरुवान परेरा ने शानदार ढंग से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। 5.2 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 19 रन बनाए। हालांकि आसमान में लगातार बादल छाए रहे और रोशनी पर्याप्त नहीं होने की वजह से तीसरे दिन का खेल भी प्रभावित हुआ। अब इस टेस्ट मैच में मात्र 2 दिनों का समय बचा है और इसी वजह से इसके ड्रॉ होने के आसार बढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: 3 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से निकलने के बाद दूसरी टीमों के लिए किया बेहतरीन प्रदर्शन

आपको बता दें कि 2009 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी हुई है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

श्रीलंका: 263/6 (धनंजय डी सिल्वा 87*, शाहीन अफरीदी 2/58)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications