आज आईसीसी विश्व कप में दो एशियाई टीमों का मुकाबला होना है। आज ब्रिस्टल के मैदान में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच विश्व कप का 11वां मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच अब तक 153 वन-डे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है।
दोंनो ही टीमों ने एक-एक बार विश्व कप का खिताब जीता है। श्रीलंका ने अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में साल 1996 में जबकि पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में साल 1992 में विश्व कप का खिताब जीता था।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए कुल मैचों और वर्ल्ड कप में हुए हेड टू हेड मुकाबलों में हार और जीत के आंकड़ों के बारे में हम यहाँ बात करेंगे।
दोनों टीमों के बीच हुए वन-डे मैचों के आंकड़े
कुल मैच खेले गए: 153
श्रीलंका ने जीते: 58
पाकिस्तान ने जीते: 90
परिणाम नहीं निकला: 4
वर्ल्ड कप के आंकड़े
कुल मैच:7
श्रीलंका ने जीता:0
पाकिस्तान ने जीता:7
जैसे विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान की टीम ने भारत से कभी कोई मैच नहीं जीता है ठीक इसी प्रकार का रिकॉर्ड श्रीलंका का पाकिस्तान के साथ रहा है। श्रीलंकाई टीम ने आज तक विश्व कप में पाकिस्तान को नहीं हराया है। इस बार भी यह रिकॉर्ड बरकरार रह सकता है, क्योंकि श्रीलंका की टीम इस बार कमजोर नजर आ रही है। अगर श्रीलंका को यह अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ना है तो उन्हें असाधारण खेल दिखाना पड़ेगा।
मैच प्रिडिक्शन: पाकिस्तान यह मैच आसानी से जीत सकता है।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
पाकिस्तान: फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज,शोएब मलिक, आसिफ अली, सरफराज अहमद, शादाब खान, हसन अली, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।