विश्व कप का ग्यारहवां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ब्रिस्टल में खेला जाएगा। दोंनो ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की है। श्रीलंका ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को नजदीकी अंतर से हराया था जबकि पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को शिकस्त दी थी।
खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान की टीम अब लय में लौटी है। हमेशा की तरह इस बार भी पाकिस्तान टीम अप्रत्याशित टैग के साथ दिखाई दी है। टीम के पास बाबर आज़म के रूप में विशेषज्ञ बल्लेबाज है। इसके अलावा पिछले मैच में मोहम्मद हफीज और सरफराज अहमद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी और मैच अपने नाम किया था। निश्चित ही पाकिस्तान ने पिछले मुकाबले को जीतकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। कुसल परेरा को छोड़कर टीम के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया है। श्रीलंका के गेंदबाजों ने उम्दा गेंदबाजी की और मैच का रूख अपने पक्ष में मोड़ा। तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था। पिछला मैच जीतने के बावजूद यह लंकाई टीम कमजोर दिख रही है। टीम के पास एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा और थिसारा परेरा के रूप में तीन अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम को उनके अनुभव का फायदा उठाना चाहिए।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
पाकिस्तान: फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज,शोएब मलिक, आसिफ अली, सरफराज अहमद, शादाब खान, हसन अली, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा,(विकेटकीपर),एंजेलो मैथ्यूज,धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।
फैंटेसी क्रिकेट टिप्स :
विकेटकीपर- कुसल परेरा ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी इसीलिए टीम में उनका चयन उपयुक्त है।
बल्लेबाज-बाबर आज़म का औसत श्रीलंका के खिलाफ असाधारण रहा है। उनके अलावा फखर जमान, दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने पर भरोसा दिखाया जा सकता है।
ऑलराउंडर- मोहम्मद हफ़ीज़ और थिसारा परेरा दोनों ही उपयोगी ऑलराउंडर हैं और फैंटेसी टीम के लिए उपयुक्त हैं।
गेंदबाज- वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर पर सबकी निगाहें रहने वाली है। इनके अलावा नुवान प्रदीप और शादाब खान का चयन सही साबित हो सकता है।
कप्तान-बाबर आजम, उपकप्तान-कुसल परेरा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।