Pakistan vs West Indies 1st Test Day 2 report: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। खराब मौसम के कारण पहले दिन केवल 41 ओवर का खेल होने के बाद दूसरे दिन कुल 19 विकेट गिरे। दूसरे दिन गिरे 19 विकेटों ने पाकिस्तान में एक नया टेस्ट रिकॉर्ड भी बना दिया है। पहले दिन केवल चार विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान दूसरे दिन जल्दी ऑल आउट हो गई थी, लेकिन उनके स्पिनर्स ने उनकी शानदार वापसी कराई है। अब पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज पर दूसरी पारी में 200 से अधिक रनों की बढ़त ले ली है।
पाकिस्तान में किसी टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे अधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड एक बार फिर से टूटा है। इससे पहले 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ इसी मैदान पर एक दिन के खेल में 18 विकेट गिरे थे। खास बात ये है कि उस मैच में भी ये 18 विकेट दूसरे दिन ही गिरे थे। अब 19 विकेटों के साथ नया रिकॉर्ड कायम हो गया है। इससे पहले पिछले साल मुल्तान में ही इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 16 विकेट गिरे थे। पहले इंग्लैंड और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों ही मैच में पाकिस्तान के स्पिनर्स का कमाल देखने को मिला।
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 19 विकेट
पहले दिन 141 रन बनाने वाली पाकिस्तान दूसरे दिन 230 के कुल स्कोर पर ही सिमट गई। उनके लिए सउद शकील ने सबसे अधिक 84 और मोहम्मद रिजवान ने 71 रनों की पारी खेली। नोमान अली और साजिद खान की फिरकी जोड़ी ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। साजिद ने चार और नोमान ने पांच विकेट लेते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी को केवल 137 के स्कोर पर ही समेट दिया।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी इतनी निराशाजनक रही कि पूरी टीम मिलकर भी 25.2 ओवर ही खेल सकी। वेस्टइंडीज के सभी 10 विकेट स्पिनर्स के खाते में ही गए जिसमें अबरार अहमद को भी एक विकेट मिला। दूसरी पारी खेलते हुए पाकिस्तान ने भी दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। कप्तान शान मसूद अर्धशतक लगाने के बाद रन आउट हुए।