Pakistan Cricket Team: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत का समय नजदीक आ चुका है और सभी टीमों ने टूर्नामेंट के लिए अपने स्तर पर कमर कस ली है। पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट के नौवें संस्करण की तैयारी के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा किया है। हालांकि, टीम को आयरलैंड में जीत मिली लेकिन इंग्लैंड में हाल बुरा रहा। वहीं, इस साल पाकिस्तान ने मात्र एक टी20 सीरीज जीती है, जो कि आयरलैंड के खिलाफ थी। इसके अलावा उसे या तो बराबरी या फिर हार के साथ निराश होना पड़ा है। कुछ ऐसा ही हाल इंग्लैंड में रहा, जहां बाबर आज़म की टीम को 0-2 से हार झेलनी पड़ी।
पाकिस्तान को मौजूदा साल में सिर्फ एक सीरीज जीत मिली है
2009 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत न्यूजीलैंड के दौरे से की थी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। नए कप्तान शाहीन अफरीदी की अगुवाई में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पाकिस्तान को बुरी तरह से 1-4 से हार झेलनी पड़ी।
इस दौरे के बाद ही शाहीन की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए और बाद में उन्हें पद से हटा दिया गया। इसके बाद, अप्रैल में न्यूजीलैंड की दूसरी दर्जे की टीम ने पाकिस्तान का 5 मैचों की सीरीज के लिए दौरा किया, जिसका पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द रहा। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेल दिखाया और पाकिस्तान को सीरीज में 2-2 की बराबरी से संतोष करना पड़ा।
वहीं, आयरलैंड दौरे पर पाकिस्तान को पहले ही टी20 में उलटफेर का शिकार होना पड़ा और टीम को करारी हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इसके बाद बाबर आज़म की टीम ने वापसी की और सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
इंग्लैंड दौरे की बात की जाए तो पाकिस्तान को 4 टी20 मुकाबले खेलने थे लेकिन दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए। वहीं, जिन दो मैचों में खेल संभव हुआ, पाकिस्तान का प्रदर्शन ख़राब रहा और टीम को हार झेलनी पड़ी। इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान ने सीरीज गंवा दी।
ऐसे में चार में से दो सीरीज गंवाने वाली पाकिस्तान टीम पर टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा करने का दबाव होगा। वहीं, दोबारा कप्तानी पाने वाले बाबर आज़म पर भी सभी की निगाहें होंगी।