पाकिस्तान ने बनाया रिकॉर्ड टोटल, दक्षिण अफ्रीका को चटाई धूल; सीरीज में की बराबरी

पाकिस्तान टीम ने सीरीज में बराबरी कर ली है (Photo Credit: X/@TheRealPCB)
पाकिस्तान टीम ने सीरीज में बराबरी कर ली है (Photo Credit: X/@TheRealPCB)

Pakistan Women vs South Africa Women: मुल्तान में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को 13 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 181/4 का स्कोर बनाया, जो महिला टी20 इंटरनेशनल में उसका सर्वाधिक टोटल भी है। लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरे ओवर खेलकर 168/4 का ही स्कोर बना पाई। पाकिस्तान की मुनीबा अली (34 गेंद पर 45) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को चौथे ओवर में पहला झटका लगा और गुल फिरोजा 11 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गईं। मुनीबा अली ने सिदरा अमीन के साथ मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। मुनीबा ने 34 गेंद पर छह चौके और दो छक्के लगाते हुए 45 रन की पारी खेली, जबकि सिदरा ने 25 गेंद पर 28 रन का योगदान दिया। निदा दार ने 21 गेंद पर 29 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। आखिरी के ओवर्स में कप्तान फातिमा सना और आलिया रियाज ने तेजी से रन बटोरे, जिसके कारण पाकिस्तान की टीम 180 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। फातिमा ने 23 गेंद पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 37 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं आलिया भी 7 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तुमी सेखुखुने ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को मिली हार

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खास नहीं रही और तजमीन ब्रिट्स 10 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गईं। लॉरा वोल्वार्ट ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहीं और 25 गेंद पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। एनेके बॉश ने 24 गेंद पर 24 और नदीन डी क्लर्क 16 गेंद पर 12 रन का योगदान दिया। यहां से सुने लूस ने क्लो ट्रायन के साथ 42 गेंद पर 80 रन जोड़े, जो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से महिला टी20 इंटरनेशनल में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है। हालांकि, इस साझेदारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं मिली। लूस 29 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि ट्रायन ने भी नाबाद रहते हुए 16 गेंद पर 30 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए सादिया इकबाल और नशरा संधू ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now