अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भी पिछड़ा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजों ने किया शर्मसार; आंकड़े दे रहे गवाही 

Neeraj
Pakistan v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Poor batting of Pakistan in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट कर रही पाकिस्तान के लिए ये टूर्नामेंट शर्मनाक रहा। तीन मैच के बावजूद पाकिस्तान बिना किसी जीत के ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। उनका आखिरी लीग स्टेज मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होना था जो बारिश की भेंट चढ़ गया। इससे पहले न्यूजीलैंड और भारत ने उन्हें बुरी तरह से हराया था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इतना खराब प्रदर्शन किया कि वे बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भी पीछे रह गए। आइए आंकड़ों से जानते हैं कि कैसे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बल्लेबाजों से भी खराब प्रदर्शन किया है।

Ad
Ad

बांग्लादेश ने लीग स्टेज का अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्हें हार मिली थी लेकिन, उन्होंने अच्छी टक्कर दिखाई थी। पावरप्ले के अंदर ही पांच विकेट गिरने के बावजूद बांग्लादेश ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था। तौहीद हृदोय ने शतक लगाते हुए बांग्लादेश को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था। इंग्लैंड को हराने वाली अफगानिस्तान ने भी उस मैच में दमदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान ने 177 रनों की पारी खेली जो चैंपियंस ट्रॉफी में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हो चुका है। इस तरह से बांग्लादेश और अफगानिस्तान की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कम से कम एक शतक लग चुका है।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की ओर से नहीं लगा कोई शतक

पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी शतक नहीं लगा। इस टूर्नामेंट में दो मैचों में उनकी तरफ से तीन अर्धशतक जरूर देखने को मिले। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में ऑलराउंडर खुशदिल शाह टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज साबित हुए जिन्होंने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। खुशदिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली थी। ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रही। इसी मैच में बाबर ने भी 64 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में सउद शकील ने 62 रन बनाए थे। इस तरह से चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बल्लेबाज शतकों के मामले में पाकिस्तान से आगे रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications