पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में है और वहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से उतरना है। इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। इन सबके बीच अहम खबर यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास कोई स्पॉन्सर नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही है लेकिन जर्सी से प्रायोजक का लोगो गायब है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ किसी कम्पनी का करार फ़िलहाल नहीं है। पिछली बार एक पेय पदार्थ कम्पनी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पॉन्सर के रूप में करार किया था और अब यह करार समाप्त हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड में बिना प्रायोजक लोगो वाली टी-शर्ट पहनकर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:भारतीय टीम की वनडे क्रिकेट में 5 सबसे शर्मनाक हार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से करार में पैसों का मामला
रिपोर्ट में सामने आया है कि जिस पेय पदार्थ कम्पनी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पॉन्सर के रूप में काम किया था उसकी जगह नई कम्पनी लेना चाहती है। मामला पैसों को लेकर अटक गया है क्योंकि नई कम्पनी पुरानी रकम का तीस फीसदी ही देने को तैयार है। इतनी कम राशि की वजह अभी तक प्रायोजक का रास्ता साफ़ नहीं हो पाया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। उनके कई खिलाड़ी इंग्लैंड जाने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें रोक दिया गया था और टीम में नए खिलाड़ी चुने गए। ठीक होने के बाद धीरे-धीरे कई चरणों में टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचे हैं। पाक टीम फ़िलहाल इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही है तथा उनकी सीरीज में समय है। इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। देखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने तक पीसीबी नया स्पॉटन्सर ला पाटा है अथवा नहीं।